कुम्हेर: कुम्हेर में विकास की स्थिति पर सवाल, चैयरमेन के मकान के पास कीचड़ से आमजन परेशान, नपा प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
पूर्व चेयरमैन केदार सैनी तथा पार्षद के घर के पास वाले रास्ते में कीचड़ से आमजन परेशान है गांव से भी हालत खराब है लेकिन नगरपाल का प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है लोगों के बहनों तथा पैदल चलने वाले लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है, जब पूर्व चेयरमैन के वार्ड में हालात यह हो रही है तो अन्य वार्डो की हालत कैसी होगी