सुंदर नगर: तरोट में बस में पुलिस को मिला लावारिस बैग, बैग से 225 ग्राम चरस बरामद, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज, जांच शुरू
सुंदरनगर के पुलिस थाना धनोटु के अंतर्गत पुलिस टीम ने हरियाणा रोडवेज की बस में जांच के दौरान मिले लावारिस अज्ञात बैग से 225 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने सोमवार दोपहर 3 बजे बताया कि लावारिस बैग को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बैग को लेकर बस में किसी ने अपना नहीं बताया है।