दतिया नगर: कुरथरा गांव में पति ने पत्नी की हत्या की, बेटे ने कहा- कातिल पिता को मिले फांसी
दतिया के बडौनी थाना क्षेत्र के ग्राम कुरथरा में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। गांव के ही निवासी मेहरवान कुशवाहा ने घरेलू विवाद के चलते अपनी 40 वर्षीय पत्नी कमला कुशवाहा की फाबड़े से हमला कर हत्या कर दी। जिसका दतिया जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया जा रहा है मामले की जानकारी आज सोमवार 2:00 बजे मिली है घटना को लेकर मृतक के पुत्र विशाल कुशव