वीर बुंदेला महाराजा श्री मर्दन सिंह जूदेव की राज्य रोहण की स्मृति में भारत प्रसिद्ध प्राचीन रहस मेला का शुभारंभ चावड़ी इमारत पर राजा मर्दन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गोपाल भार्गव ने महाराजा मर्दन सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 218 वां रहस मेले की शुरुआत 1809 में बसंत पंचमी को ध्वजारोहण के