टुंडी: टुंडी बिरंची मोड़ के पास मालवाहक टाटा 407 और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल
Tundi, Dhanbad | Oct 6, 2025 टुंडी लोहार - बरवा सड़क पर टुंडी थाना क्षेत्र के टुंडी बिरंची मोड़ के समीप सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे मालवाहक टाटा 407 एवं बाइक में टक्कर हो गई जिसमें टुंडी मुख्यालय निवासी पिंटू चौधरी उम्र करीब 19 वर्ष , पिता- स्वर्गीय धनेश्वर चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सागर सिंह उम्र करीब 28 पिता प्रवेश सिंह एवं रोशन सिंह उम्र करीब 18 वर्ष पिता राजेश सिंह....