निवाड़ी: निवाड़ी में पृथ्वीपुर एवं निवाड़ी एसडीएम ने उर्वरक वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया, आवश्यक निर्देश दिए
Niwari, Niwari | Oct 22, 2025 आज निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर एसडीएम ने उर्वरक वितरण केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित उर्वरक वितरण संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान निवाड़ी उर्वक वितरण केंद्र डबल लॉक एवं ओरछा विपणन सहकारी समिति का निवाड़ी एसडीएम मनषा जैन एवं पृथ्वीपुर में रामराजा सहकारी समिति का पृथ्वीपुर एसडीएम अशोक सेन ने निरीक्षण कर समिति संचालकों को निर्देश दिए।