मधेपुरा: जयपालपट्टी की महिला के वोटर आईडी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर, ढाई महीने पहले मिला था कार्ड, जानिए मामला!
मधेपुरा जिले के जयपालपट्टी मुहल्ले की एक महिला के वोटर आईडी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर छपने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला उस समय उजागर हुई जब महिला के पति चंदन कुमार बुधवार को बिहार बंद के दौरान मीडिया के सामने यह कार्ड लेकर पहुंचे। चंदन ने बताया कि लगभग ढाई महीने पहले उनकी पत्नी के नाम से वोटर आईडी कार्ड डाक के जरिए घर आया था।