इस्लामनगर अलीगंज: अलीगंज समेत सभी प्रखंडों में जीविका दीदियां चला रही हैं मतदाता जागरूकता अभियान
जमुई जिले के सभी प्रखंडों में जीविका दीदियां स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चला रही हैं। रविवार को 11 बजे इस्लामनगर अलीगंज, सिकंदरा, झाझा, सोनो समेत सभी प्रखंडो में जीविका दीदियों ने “हर वोट कीमती है, वोट देने की विनती है” स्लोगन के साथ मताधिकार का महत्व बताया। इस दौरान 11 नवंबर को मतदान में भाग लेने की शपथ ली गई।