बांधवगढ़: ग्राम सुखदास में जमीनी विवाद पर दबंग ने वृद्ध का हाथ तोड़ा, पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट पीड़ित ने SP से की शिकायत
उमरिया जिले के अमरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सुखदास निवासी गुलाब जयसवाल ने आज जन सुनवाई में पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया कि 28 नवंबर को एक जमीनी विवाद पर मेरे पिता ईश्वरदीन जयसवाल को गांव के ही रामानुज जयसवाल के द्वार लाटी डंडो से जमकर मार किया था जिससे बाए हाथ कि हड्डी फैक्चर हो गई है एवं सीने में दर्द है सांस लेने में समस्या हो रही है।