अरवल: उसरी नीमा गांव से देसी कट्टा लहराते तीन साथी अरवल पहुंचे, पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा
Arwal, Arwal | Sep 30, 2025 अरवल नगर थाने की पुलिस के द्वारा गस्ती के दौरान एक देसी कट्टा एक कारतूस मोबाइल के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार कर विधि विरुद्ध बालक को जुवेनाइल कोर्ट जहानाबाद में भेजा है। नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि खोखड़ी गांव के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस की गाड़ी देखकर अपराधी भागने लगा। लेकिन पुलिस के टीम उसे गिरफ्तार कर बोल सुधारक गृह भेजा है।