बहरी: सीधी पुलिस ने रेत से भरे एक ट्रैक्टर को किया ज़ब्त, मवई नदी से हो रहा था परिवहन
Bahari, Sidhi | Oct 17, 2025 रेत का वेद परिवहन करते सीधी पुलिस के द्वारा एक ट्रैक्टर वाहन को जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की गई।