आलोट: अज्ञात कारणों से अधेड़ ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
Alot, Ratlam | Nov 1, 2025 भोई मोहल्ले आलोट में शुक्रवार रात अज्ञात कर्म के चलते 52 वर्षीय रोडू पिता मांगीलाल निवासी भोई मोहल्ले के द्वारा आत्महत्या कर ली गई,जिसकी सूचना कन्हैया लाल पिता रोडू निवासी आलोट द्वारा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बना मर्ग कायम किया वहीं शनिवार सुबह पीएम कर शव परिजनो को सौपा।