श्योपुर: कराहल: किसानों को मुफ्त बीज वितरण, ब्लॉक कार्यालय पर किसानों को दी गई जानकारी
श्योपुर। कलेक्टर अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में विकासखण्ड श्योपुर में ब्लॉक कार्यालय पर आज गुरूवार को दोपहर 03 बजे कृषि विभाग की राष्ट्रीय तिलहन मिशन योजनांतर्गत सरसों फसल किस्म रूकमणि (आर.व्हीस.एम.-1) का 55 किसानों को वितरण किया गया।