कसरावद: स्वीट सेंटर में अचानक लगी आग, आधे घंटे में पाया काबू, टला बड़ा हादसा
कसरावद में स्वीट सेंटर में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा टला कसरावद। नगर के जय स्तंभ चौराहे के सामने स्थित भगवती स्वीट सेंटर में शुक्रवार की अलसुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना सुबह करीब छह बजे की बताई जा रही है। बंद दुकान मे धुआँ उठने लगा और कुछ ही देर में पूरी दुकान आग की लपटों से घिर गई। पुलिस पहुंची।