अटरू थाना क्षेत्र के मेरमाचाह व अरडाण्द के मध्य एक नवनीर्मित पैट्रोल पम्प के नज़दीक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइकसवार दम्पत्ति गम्भीरघायल हो गए जिन्हें निजी वाहन से बाराँ रेफर किया गया है। राहगीरों ने बताया कि 108 एम्बुलेंस के कॉल करने के बावजूद लगभग 20मिनट तक एम्बुलेंस नहीं आई।थानाहेड नरपतसिंह सिँह ने बताया कि बाईकसवार श्यामसुन्दरमीणा, सुगना बाई घायल हो गए।