आलापुर: कादीपुर गांव में क्रूर बेटे द्वारा पिता और चाचा को गोलियों से भूनने के बाद कायम है दहशत का माहौल, आरोपी की तलाश शुरू
अंबेडकरनगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कादीपुर में बौखलाए बेटे द्वारा पिता और चाचा को गोलियों से भूनने की घटना के बाद सोमवार शाम 6 बजे तक दहशत का माहौल कायम रहा। बताया गया कि बीती मध्य रात गोलियों की तड़तड़ाहट से न सिर्फ रात का सन्नाटा टूटा बल्कि पारिवारिक विवाद का खौफनाक मंजर भी सामने आया।जहां बेटे ने सो रहे पिता और चाचा पर गोली चलाई है।