देव: देव सूर्यकुण्ड तालाब और रुद्रकुण्ड तालाब में लाखों छठ व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
Deo, Aurangabad | Oct 27, 2025 देव में चार दिवसीय कार्तिक छठ महापर्व के तीसरे दिन सोमवार की संध्या में अस्ताचलगामी सूर्य यानी डूबते सूर्य को अर्घ्य समर्पित किया गया। लाखों छठ वृत्तियों ने एक साथ देव के पवित्र सूर्यकुण्ड तालाब और रुद्र कुंड तालाब में अर्ध अर्पित किया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, भारतीय स्काउट गाइड, एनसीसी के जवान मौजूद दिखे। घाट पर भारतीय स्काउट गाइड