बरेली: 7 साल बाद मिला इंसाफ! पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति मुकेश को बरेली कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 50 हज़ार का जुर्माना
बरेली के सिरौली क्षेत्र में सात साल पहले पत्नी को कमरे में बंद कर जिंदा जलाने वाले बेरहम पति को आखिरकार सजा मिल गई। मंगलवार को अपर सत्र न्यायाधीश (न्यायालय संख्या-3) विजेंद्र त्रिपाठी की अदालत ने आरोपी मुकेश को आजीवन कारावास और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना न देने पर एक साल की अतिरिक्त जेल भी भुगतनी होगी।