सिमरिया: सिमरिया में 30 मीटर रोड निर्माण के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर किया प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी
Simariya, Panna | Sep 16, 2025 सिमरिया में प्रस्तावित 30 मीटर चौड़ी सड़क (SH-55) के निर्माण के विरोध में व्यापारियों और आम लोगों ने आज 16 सितंबर को बाजार बंद कर अपना विरोध जताया। आलम ये था कि सुबह से ही बाजार और बस स्टेण्ड में सन्नाटा पसरा रहा। व्यपारियो ने बताया की इस सड़क के निर्माण से मुख्य बाजार की सभी दुकानें तोड़ दी जाएंगी, जिससे सैकड़ों व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे।