बहादुरगंज: एआइएमआइएम प्रत्याशी तौसीफ आलम ने पप्पू यादव पर दिया विवादित बयान, वीडियो वायरल
बहादुरगंज से AIMIM उम्मीदवार तौसीफ आलम ने शनिवार को दोपहर लगभग 1बजे पप्पू यादव को लेकर विवादित बयान दिया जनसभा में कहा, "पप्पू यादव ने खुले मंच से कहा था कि ओवैसी साहब क्यों जिंदा है.पप्पू यादव जी. आप अतीक अहमद, शहाबुद्दीन और मुख्तार अंसारी की कैटेगरी में आते हैं। आपकी हत्या क्यों नहीं हुई पप्पू यादव जी? मैं पूछना चाहता हूं।" वीडियो सोशल मीडिया में वायरल