नईसराय: छिंदवाड़ा मामले में कांग्रेस कमेटी ने नई सराय में निकाला कैंडल मार्च, मृत बच्चों को दी श्रद्धांजलि
छिंदवाड़ा में कफ सीरप पीने से हुई बच्चों की मौत को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार की शाम 6.30 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसियों ने केंडल मार्च निकाला। इस दौरान मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा भी मांगा।