पोड़ैयाहाट: बेमौसम बरसात से सैदापुर में लगने वाले जगधात्री मेले पर संकट के बादल छाए
बुधवार से हो रही लगातार बे मौसम बरसात के कारण सैदा पुर के प्रसिद्ध जगधात्री मेला पर संकट के बादल छाने लगे हैं। कार्तिक शुक्ल पक्ष के महा अष्टमी और महानवमी तिथि को यहां जगत जननी मां जगधात्री की पूजा होती है ।इस अवसर पर यहां बड़ा मेला भी लगता है। इस मेला का इंतजार क्षेत्र के लोगों को पूरे साल रहता है। बरसात के कारण मेले पर बुरा असर पड़ सकता है।