कन्नौज सीएमओ ऑफिस के बाहर 25 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रही आशा बहुओं की द्वारा मंगलवार को एक अनोखे तरीक़े से प्रदर्शन करने का मामला आया सामने, धरना प्रदर्शन के दौरान आशा बहुओं ने बजाई ढोलक और गाए गीत, ढोलक और गीत के गाने की आशा बहुओं की जिला अध्यक्ष रानी ने बताई अनोखी कहानी, कहा कि हम लोगों को आज 25 दिन हो गए, न सीएमओ साहब को प्रभा है न डीएम, न विधायक।