रजौन थाना क्षेत्र के कठरंग गांव में दुष्कर्म के एक मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी नीतीश कुमार के घर बुधवार की संध्या रजौन पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की । यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई । आरोपी नीतीश कुमार कठरंग गांव निवासी मंगल यादव का पुत्र है, जिस पर करीब नौ माह पूर्व एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप है ।