करौं: मधुपुर एचडीएफसी बैंक डकैती: पथरोल पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, की नाकाबंदी
Karon, Deoghar | Sep 22, 2025 मधुपुर के राजबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में हुई भीषण डकैती के बाद, एसपी के निर्देश पर अपराधियों के धड़पकड़ के लिए पथरोल पुलिस ने सोमवार दोपहर दो बजे से सघन नाकाबंदी और वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। यह अभियान मधुपुर-सारठ मुख्य मार्ग के खमरबाद क्षेत्र के पास चलाया गया, जहाँ आने-जाने वाले दोपहिया, चार पहिया व अन्य सभी वाहनों की गहनता से जाँच-पड़ताल की गई।