लातेहार: चंदन डीह में एकल अभियान के प्रशिक्षण में गांवों को शिक्षित व संस्कारयुक्त बनाने पर विचार-विमर्श
एकल अभियान, लातेहार अंचल का एसओसी प्रशिक्षण वर्ग रविवार की शाम करीब चार बजे अंचल कार्यालय चंदनडीह में आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष अभिनंंदन प्रसाद ने की।मौके पर कई लोग शामिल थे।