नवाबगंज: पहली पार में युवक का शव पेड़ से लटका मिला, पेड़ के नीचे मिली बाइक और फोन, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिला। दोपहर में ग्रामीणों ने शव देखा, जिसके बाद इलाके में सूचना फैल गई। पुलिस को जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची।मृतक की पहचान पहली पार निवासी 27 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र राजाराम के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।