सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के माधवगढ़ स्थित खरेमोहल्ले में देर रात चोरी के इरादे से घर में घुसे अज्ञातबदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला पर धारदार हथियारों सेप्राणघातक हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायलमहिला को बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशघर से काफी सामान भी चुरा ले गए।