गढ़ी: परतापुर गढ़ी में अवैध रूप से संचालित बुझड़खाने बंद कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन
परतापुर गढ़ी नगरपालिका क्षेत्र में, मेन रोड पर अवैध बुझड़खाने, मांस ,मंझली ओर अंडों की दुकानें बंद कराने को लेकर सर्व समाज ने आज गढ़ी उपखंड कार्यालय पहुच कर, गढ़ी तहसीलदार को ज्ञापन सौपा,हे।गुरुवार दोपहर 1 बजे मिली जानकारी अनुसार ज्ञापन में बताया कि गढ़ी व परतापुर मेन रोड पर स्थित अवैध रूप से संचालित मांस और अंडों की दुकानों को बंद कर उक्त स्थानों से हटाया जाए,।