अवंतिपुर बड़ोदिया: अवंतीपुर बडोदिया पुलिस ने गश्त के दौरान अपराध में लिप्त लोगों को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत एवं एडिशनल एसपी घनश्याम मालवी एवं क्षेत्र के एसडीओपी निवेश देशमुख के दिशा निर्देश अनुसार थाना पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान अवंतिपुर बड़ोदिया थाना गिरफ़्तार वॉरंट: 8 स्थायी वॉरंट: 1 गुंडा निगरानी: 6 निगरानी बदमाश: 3 को गिरफ्तार किया।