श्रीमाधोपुर: खेत में कीटनाशक दवा छिड़कते समय किसान की मौत
खेत में काम करते वक्त एक किसान कीटनाशक दवा छिड़कते हुए दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। किसान की मौके पर ही मौत हो गई।अजीतगढ़ क्षेत्र के रायपुरजागीर गांव में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां खेत में काम करते वक्त किसान हरफूल की कीटनाशक दवा छिड़कते समय मौत हो गई।परिजनों के मुताबिक हरफूल अपने खेत मैं फसल पर दवा छिड़कने गए थे कुछ ही देर में उनकीतबीयत बिगड़ ग