गोपालपुर के ग्रामीणों ने लेखपाल पर ₹20 हजार की वसूली न देने पर फसल बर्बाद करने का आरोप लगाया, DM से की शिकायत
Raebareli, Raebareli | Sep 29, 2025
सलोन तहसील क्षेत्र के,गोपालपुर गांव के रहने वाले पीड़ित परिवार ने,सोमवार को पीड़ितों ने डीएम ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि,लेखपाल को मांगने पर ₹20000 की वसूली नहीं दी गई इसलिए उन्होंने उनकी खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवा कर बर्बाद कर दिया गया,जिसको लेकर सवालिया निशान प्रशासन पर खड़े हो गए हैं।आई सुनते हैं क्या कुछ कहा ग्रामीणों ने अपने बयान में