माकड़ोन: आजीविका मिशन से कचनारिया गांव की श्रीमती संजु गिरि ने अन्य महिलाओं को किया प्रेरित
Makdon, Ujjain | Nov 7, 2025 शुक्रवार शाम 4 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि ग्राम कचनारिया की श्रीमती संजु गिरि ने स्व-सहायता समूह से जुड़कर, अपने जीवन में परिवर्तन लाया। एवं समूह व बैंक से ऋण लेकर आरओ वाटर यूनिट एवं एटीएम वाटर मशीन का व्यवसाय प्रारंभ किया। आज वे स्वयं सशक्त हैं और अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हैं।