बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने की। इस दौरान सभी वार्डों के आवास सहायकों के साथ योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।मुख्य पार्षद ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त मिल चुकी है, लेकिन अब तक उन्होंने भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, वे जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करें।