जयपुर: ट्रांसपोर्ट नगर से द्वारकापुरी जा रही भारी लो फ्लोर बस में लगी आग
Jaipur, Jaipur | Oct 15, 2025 15 अक्टूबर दिन बुधवार दोपहर 2:30 बजे बस से धुआं और लपेटे उड़ते देखा सवारी ने बस रोकने को कहा लेकिन ड्राइवर ने बस नहीं रोकी की आगे जाकर जोर से चिल्लाने पर तब जाकर बस रोकी और सवारियों ने अपनी जान बचाए हादसा टोक फाटक पुलिया का है।