खंडवा नगर: खंडवा रोड होल्क होगा पूरा: मोरटक्का ब्रिज और नरोल वायडक्ट का काम अंतिम चरण में, तीन सुरंगें बन रहीं
इस दिवाली निमाड़-मालवा वालों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि इंदौर-खंडवा रोड का काम इस होली तक पूरा हो जाएगा, जिससे इस रोड का अंधेरा (सफर की मुश्किलें) खत्म होने जा रहा है , जानकारी मंगलवार शाम 3 बजे के लगभग प्राप्त हुई