डूंगरपुर: मेले से लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
डूंगरपुर। मेले में गए तीन युवकों के वापस घर लौटने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दो युवक घायल हो गए। वही एक की मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के माल चौकी निवासी जीवतराम पिता कोदरा रोत, गोपाल पिता हुरजी ओर निलेश पिता कृष्णा उर्फ कालू रोत बुधवार शाम 7 बजे बाइक लेकर बिछीवाड़ा की ओर से मेले से लौट रहे थे। तभी कनबा के निकट