मऊरानीपुर: मऊरानीपुर में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस का एक्शन, स्कूली वाहन चालकों में मचा हड़कंप
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने शनिवार की सुबह 9 बजे सख्त रुख अपनाया।CO मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुबह-सुबह स्कूलों के बाहर और मार्गों पर स्कूली वाहनों की जांच अभियान चलाया।सीओ ने बताया कि यह अभियान छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया है।उन्होंने कहा,बिना परमिट या सुरक्षा मानकों के वाहन चलाने पर कार्यवाही होगी।