चंडी: सिंदुआरा गांव के पास पुल में डूबने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत
सिंदुआरा गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास बने पुल में गुरुवार की रात दस बजे डूबने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। मृतक सिंदुआरा निवासी रामबालक जमादार के 5 वर्षीय पुत्री सुहानी प्रिया है। घटना के सबन्ध में मृतक के नाना ने बताया कि मृतक के दादा स्कूल के पास ही समोसा चाट का दुकान खोले हुआ था। गुरुवार की रात को दुकान को बंद कर बच्ची की दादा घर पहुंचे