टिहरा सुजानपुर: सुजानपुर उप मंडल के चबूतरा गांव में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद
बुधवार को करीव 11 बजे इनर व्हील क्लब ऑफ हमीरपुर के पदाधिकारियों ने क्लब के स्थापना दिवस के मौके पर चबूतरा गांव में जाकर स्थानीय पंचायत के पंचायत समिति सदस्य परवीन ठाकुर और राजपूत महासभा हमीरपुर जिला के महासचिव जोगिंदर ठाकुर की उपस्थिति में सभी परिवारों को आर्थिक मदद के रूप में दस हजार रुपए प्रति परिवार और एक एक कम्बल भेंट किया।