कर्वी: साइकिल से विद्यालय का सिलेंडर भरवाते बच्चों का वीडियो जनपद में वायरल, यह वीडियो उच्च प्र0 गुरौला के छात्रों का है
चित्रकूट में दो छात्रों द्वारा साइकिल से गैस गोदाम सिलेंडर भरवाने जा रहे बच्चों का वीडियो जनपद में गुरुवार सुबह10 बजे से खूब वायरल हो रहा है।वीडियो में दो स्कूली छात्र साईकल से विद्यालय का गैस सिलेंडर भरवाने जाते दिख रहे हैं,छात्रो ने बताया कि विद्यालय का प्रिंसीपल द्वारा ये कार्य करवाया जा रहा है,ABSA मिथलेश कुमार ने बताया की अध्यापक पर कार्रवाई की गई है।