बलिया: रसड़ा में एक मादा बंदर ने जमकर तांडव मचाया और पिछले 48 घंटे में 35 लोगों को दौड़ा दौड़ा कर काट लिया। जिससे रसड़ा में बंदर का जबरदस्त दहशत व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शनिवार को मादा बंदर को पकड़ लिया और अपने साथ ले गई। बंदर के पकड़े जाने की खबर शाम 4 बजे क्षेत्र में तुरंत फैल गई और लोगों ने राहत की सांस ली।