शिवपुरी जिले के ककरवाया कट फोरलेन पर एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार 60 वर्षीय भूसा व्यापारी कैलाश शिवहरे को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना शाम के समय हुई, जब वे अपनी फैक्ट्री से घर लौट रहे थे। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।