'रील' में रमे नेता, भ्रष्टाचार की मार झेलता मँनगवा का किसान रीवा। मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव जिस रीवा को अपनी 'ससुराल' बताकर गौरव महसूस करते हैं, उसी जिले की मनगवां विधानसभा आज भ्रष्टाचार और अव्यवस्था का केंद्र बन चुकी है। एक तरफ जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया पर 'रीलबाजी' में व्यस्त हैं, तो दूसरी तरफ अन्नदाता को खरीदी केंद्रों पर सरेआम लूटा जा रहा है।