बुरहानपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने रेत निकालने की अनुमति के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन
बुरहानपुर के ग्राम मोंद्रा के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीणों को नदी से रेत निकालने की अनुमति देने की मांग की गई। ग्रामीण ने कहा कि हमारे गांव के पास से ही नदी बहती है यहां पर अधिक मात्रा में रेत भी है, लेकिन हमें अभी रेत निकालने की अनुमति दी जाएं।