करतला: करतला में बाहरी ठेकेदारों को घुसाने में जनप्रतिनिधि और सचिवों का हाथ, कमीशन का चल रहा बड़ा खेल
Kartala, Korba | Nov 1, 2025 करतला जनपद में चल रहा ठेकेदारी प्रथा, जनप्रतिनिधि के सहयोग से हो रहा बड़ा खेल। कमीशन लेकर दे रहे बाहरी ठेकेदारों को काम, सचिवों की भी संलिप्तता।करतला विकासखंड में बाहरी ठेकेदार हावी हो चुके हैं। सरपंच, सचिवों द्वारा कमीशन लेकर बाहरी ठेकेदारों को निर्माण कार्य का काम दिया जा रहा है और ये सब एक जनप्रतिनिधि और सचिवों के कहने पर किया जा रहा है क्योंकि उस जनप्रत