सोरांव: मऊआइमा इलाके के सरपताही नहर स्थित भाजपा कार्यालय पर मनाया गया जीत का जश्न, बांटी गई मिठाइयां
मऊआइमा इलाके के सरपताही नहर स्थित भाजपा कार्यालय पर बिहार में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर जश्न मनाया गया । और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाएं । इस अवसर पर रामप्रसाद पटेल,डॉ.प्रकाश पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष नगर शारदा प्रसाद शुक्ला, मऊआइमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शम्भू नाथ पटेल, राजेंद्र पटेल आदि भाजपा कार्यकता व पदाधिकारी मौजूद रहे।