त्योंदा: त्यौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
Tyonda, Vidisha | Nov 10, 2025 त्यौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केंद्र में नेत्र शिवर लगा बता दें कि सोमवार के दिन करीब 2:00 बजे श्री गुरु नेत्र सेवा सदन आनंदपुर के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर गोलू द्वारा 160 लोगों के नेत्र का परीक्षण किया गया एवं परीक्षण कर 53 लोगों के चश्मे का नंबर दिया त्यौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर राजकुमार कुमावत एवं नेत्र सहायक अरविंद बेदिया का सहयोग रहा