सिंगरौली: गाड़ी के पीछे लटकते तार से 2 बाइक, कार दुर्घटनाग्रस्त, सड़क पर घिसटता रहा फाइबर ऑप्टिकल, बड़ी दुर्घटना टली #Jan samasya
सिंगरौली जिले के माजन इलाके में आज उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक पिकअप वाहन के पीछे लटक रहे फाइबर ऑप्टिकल तार ने सड़क पर बवाल कर दिया। तार के सड़क पर घिसटने के कारण दो बाइक सवार और एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे।हादसे के शिकार हुए रामदयाल ने बताया कि वह नवानगर रोड से माजन की तरफ आ रहे थे, तभी जगमोहन साहू नामक चालक की पिकअप वैन के पीछे ल