चुनार: अहरौरा मेन कैनाल की लीकेज को बंद करने पहुंची डायनासोर कंपनी, दो दिनों से पानी बंद करने में जुटी, किसानों का धरना जारी
अहरौरा मेन कैनाल से पानी के लीकेज को बंद करने के लिए डायनासोर कंपनी दो दिनों से जुटी है। वहीं किसानों का धरना भी चल रहा है। पानी के लीकेज को बंद करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। जेइ ने कहा कि पानी धीरे-धीरे बंद हो रहा है। कुछ दिनों में पूरी तरह से लीकेज बंद हो जाएगा।